रायपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा टाटीबंध चौक की बतायी जा रही है। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है। दोनों युवक बाइक पर सवार थे, जिसे सामने से आ रही ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया। वहीं मौके पर पहुंची आमानाका थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
READ ALSO – कमरे में युवक ने किया सुसाइड, इस स्थिति में देख बड़े भाई के उड़े होश
गौरतलब है कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय असलम और 20 वर्षीय राजा उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर दोनों युवक सवार थे, जो रायपुर से भिलाई की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान टाटीबंध चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।