inh24छत्तीसगढ़

जशपुर बिग ब्रेकिंग – दिव्यांग बच्चियों से दुष्कर्म मामले में अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित,राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक को नोटिस

ब्रेकिंग जशपुर- दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांग बच्चियों से दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ का मामले में कलेक्टर ने समर्थ आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के अधीक्षक संजय राम को निलंबित कर दिया है इसके साथ ही राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विनोद पैंकरा को भी कलेक्टर ने शोकाज नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में शराब के नशे में कर्मचारियों ने नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ किया था।

दरअसल डीएमएफ मद से संचालित समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांग बच्चियों के साथ यौन प्रताड़ना का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग दिव्यांग छात्राओं से आधी रात दो कर्मचारियों ने छेड़छाड़ किया इतना ही नहीं दरिंदों ने मासूम दिव्यांग छात्राओं के कपड़े फाड़कर भी परिसर में दौड़ाया।

आपको बता दें कि जशपुर जिला मुख्यालय में समर्थ दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। पूरे मामले में एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डे ले रही दिव्यांग बच्चियों से बयान ले रही है बताया जा रहा है कि जाँच में बच्चियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस ने ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा खनिज न्यास निधि से संचालित है दिव्यांग केंद्र।

Related Articles

Back to top button