inh24छत्तीसगढ़

टांगरगांव स्टील प्लांट का चौतरफा विरोध, पूर्व मंत्री संग सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतर किया धरना प्रदर्शन

जशपुर जिले में लगने वाले उद्योगों और सरकारी कार्य में हुए करोड़ो के भ्रष्टाचार मामले को लेकर आज जशपुर के बगीचा के सरडीह गांव में जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने सैकड़ो की संख्या में धरना प्रदर्शन कर रैली आयोजित की. रैली में जल जंगल जमीन की रक्षा समेत कांसाबेल के टंगरगांव में लगने वाले स्टील प्लांट का विरोध किया गया.

इस दौरान जल जंगल जमीन की रक्षा और पर्यावरण को उद्योगों के प्रदूषण से बचाने आसपास के गांवो जनजातिय सुरक्षा मंच के संरक्षक गणेश राम भगत ने जिले में आदिवासियों की जमीन हड़प कर पूंजीपति सरकार के साथ मिलकर गरीबो को लूटने का भी आरोप लगाया.

इधर रैली की भीड़ में कम देख खुड़िया दीवान प्रदीप नारायण सिंह ने बयान जारी कर कहा कि अब लोग गणेश राम के मंसूबे को समझने लगे है इसलिए कल के रैली में भीड़ 100 के आंकड़े को भी पार नही कर पाया.कुछ दिन पहले इनके कार्यक्रम में हजारों की संख्या में रैली का आयोजन होता था लेकिन अब जब से हम अपने आदिवासी भाइयो की आवाज बुलंद करने की बात कही है तब से इनके रैली कार्यक्रम में भीड़ गायब होने लगी है।

खुड़िया दीवान का कहना है कि पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की ओछी राजनीति से हम लोगो को अवगत कराया है तब से भीड़ सिमटने लगी है. हम जननायक स्व दिलीप सिंह जूदेव के दत्तक पुत्र है और मेरे पिताजी दिलीप सिंह जूदेव के सपनो को साकार करेंगे। जल जंगल और जमीन की रक्षा के साथ रोजगार के अवसर के लिए उद्योगों की मांग करेंगे और ऐसे उद्योग आवश्यकता है जिससे पर्यावरण को नुकसान भी न ही और हमारे जशपुर के बेरोजगार भाइयों की रोजगार भी मिले। जिले में रोजगार के लिए दूसरे राज्य पलायन न करे। आने वाले 25 दिसम्बर को हम अपने आदिवासी भाइयो के अधिकार के लिए रैली कर अपनी मांग सरकार के सामने रखेंगे।

Related Articles

Back to top button