inh24छत्तीसगढ़देश विदेश

कोरोना संक्रमण देश में पहली बार पहुंचा 1000 के पार, कुल 1045 मामले, कृपया घरों में रहें….सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय

पूरे देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कि पहली बार यह संख्या 1 हजार के पार चली गई है। देश में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के बावजूद रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में एक ही परिवार के 23 लोग आए हैं, कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते हुवे आंकड़ा 1045 पहुंच गया है।

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अब कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं। आपको बता दें कि राज्य सरकारों की ओर से अपने-अपने स्तर पर राज्यों को लॉकडाउन किया और शासन प्रशासन स्तर पर जागरूकता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रही है, लगातार प्रचार प्रसार और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की सलाह दी जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। आपको बता दें कि अभी तक छत्तीसगढ़ में कुल 7 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पूरे देश को लॉकडाउन करने का ऐलान किया था। बीमारी की गंभीरता को समझने के बावजूद लोग बचाव के उपाय नहीं कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना संदिग्धों की संख्या इसी के चलते बढ़ती जा रही है।

अब तक के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश मेम 1045 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 86 लोग ठीक हुए हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सात मौत सिर्फ महाराष्ट्र में हुई हैं।

Related Articles

Back to top button