खारुन नदी में कल से लापता हुए दोनों मासूम बच्चों की लाश हुई बरामद, रविवार को गए थे नहाने

रायपुर के खारुन नदी में कल से लापता हुए दोनों मासूम बच्चों की लाश पुलिस ने आज बरामद कर लिया। गोताखोरों की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद दोनों मासूम की लाश बरामद की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार दूसरे नाबालिग बच्चे का शव अमलेश्वर के घुघवा गांव घाट के पास मिला। इससे पहले गोताखोरों की टीम ने दोपहर में पहला शव बरामद किया था। बता दें कि दोनों बच्चे रविवार को नहाने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण डूब गए।
गौरतलब है कि लगातार बारिश से नदी नाले सभी उफान पर है। रायपुर से लगे खारुन नदी का भी जलस्तर अधिक होने से हादसे का खतरा बढ़ गया है बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। महादेव घाट के किनारे बने एनिकट पर भी जल स्तर बढ़ा हुआ है और बहाव तेज है।
नदी का बहाव देखने काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंच रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। कई लोग तो ऐसे भी है कि पानी को छूने की कोशिश पर तट के किनारे भी चले जा रहे हैं। जबकी आए दिन घटनाएं हो रही हैं।





