inh24खेल जगत

Ind Vs Eng – तीसरे टेस्ट मैच की भारत की ये है संभावित प्लेयिंग इलेवन

भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मोटेरा में होने वाला है. ये टेस्ट मैच डे नाइट होगा. ये भारत का तीसरा डे नाइट मैच होगा इससे पहले टीम इंडिया बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुकी है। भारत और इंग्लैंड की सीरीज इस वक्त एक एक से बराबर है. तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शार्दुल ठाकुर और शाहबाज नदीम को बाहर किया है जबकि मोहम्मद शमी को भी नहीं चुना गया है. उमेश यादव अपनी फिटनेस को साबित करने के बाद टीम से जुड़ने वाले हैं।

read also..BCCI ने भारत और इंग्लैंड T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, इन नये खिलाड़ियों को मिला मौका

रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है उसकी जानकारी सामने आई है। इशांत शर्मा 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनका 100वां टेस्ट अहमदाबाद में होना तय है. इसी के साथ मोहम्मद सिराज को बाहर कर जसप्रीत बुमारह टीम में शामिल होने वाले हैं. कुलदीप यादव की जगह हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है क्योंकि पिंक बॉल टेस्ट मैच में एक एक्सट्रा गेंदबाज होना काफी फायदे का सौदा होगा. अक्षर पटेल ने पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे इसलिए उनका खेलना तय है. इसी हिसाब से अब दो बदलाव होने तय लग रहे हैं।

read also..IPL 2021 -14.25 करोड़ में ग्‍लेन मैक्‍सवेल के बिकने पर सहवाग ने दिया मजेदार रिएक्शन

तीसरे टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

read also..Ind vs Eng 3rd Test – तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले विराट कोहली जमकर बहा रहे पसीना, देखे तस्वीरें

भारत की आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मंयक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Related Articles

Back to top button