inh24जरा हटके

OMG – इस कपल ने दिए रेस्टोरेंट में 2000 डॉलर की टिप, भारत में होगी एक लाख 45 हजार से भी ऊपर, जाने क्यों

समय गुजारने और स्वादिष्ट भोजन खाने के बाद रेस्टोरेंट में टिप दी जाती है जिसे अपनी क्षमता के मुताबिक रेस्टोरेंट के स्टाफ को टिप दिया जाता है पर शिकागों (Chicago) में एक फॅमिली ने टिप देने के मामले में रिकॉर्ड बना डाला। जिहां कपल ने होटल के स्टाफ को 2 हजार डॉलर की टिप दी है इसके बाद होटल ने बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।

Read Also- दूल्हा बैठा सुहागरात में कम्प्यूटर पर दुल्हन पलंग पर बैठ करती रही इंतजार, वायरल हुवा फोटो

आपको बता दें कि रेस्टोरेंट में 2000 डॉलर की टिप देने वाले कपल 20 साल से एक ही तारीख और समय पर उस रेस्टोरेंट में जाते रहें हैं। ये कपल 20 साल पहले इसी क्लब में ही पहली बार मिले थे और12 फरवरी को हुई अपनी पहली डेट के बाद से ये जोड़ा हर साल 7 बजकर 30 मिनट पर बूथ नंबर 46 पर अपनी डेट नाइट के लिए क्लब लकी नाम के इस रेस्टोरेंट में आ रहे हैं।

क्लब लकी (CLub Lucky Chicago) फूड जॉइंट ने इतनी बड़ी टिप मिलने के बाद बिल की कॉपी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके पीछे की खूबसूरत कारण को भी शेयर किया है जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बिल की कॉपी काफी वायरल हो रही है। कपल के द्वारा मिली इतनी बड़ी टिप को रेस्टोरेंट के स्टाफ में बांट दिया गया। कपल के इस कदम की हर कोई प्रसंशा कर रहा है।

Related Articles

Back to top button