inh24
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, लॉकडाउन के बीच तूफ़ान अम्फान की वजह से ये ट्रेन हैं प्रभावित, जान लीजिये यह
पूर्व तट रेल्वे से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार दिनांक 19 से 21 मई 2020 तक उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात “अंफोन (AMPHAN)” के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ पार्सल एक्सप्रेस एवं श्रमिक स्पेशल गाड़ियो को विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर मार्ग परिवर्तित किया गया है।
जिसकी विवरण इस प्रकार हैः- परिवर्तित मार्ग से चलने वाली पार्सल एक्सप्रेस गाडियाँ:-
- दिनांक 17 से 20 मई 2020 को बंगलोर से हावड़ा के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 00615 बंगलोर – हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर चलेगी रहेगी।
- दिनांक 18 से 21 मई 2020 को हावड़ा से बंगलोर के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 00616 हावड़ा- बंगलोर पार्सल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़कपुर- झारसुगुड़ा- बिलासपुर- नागपुर- बल्लरशाह- विजयवाड़ा होकर चलेगी।
- दिनांक 17 से 20 मई 2020 को सिकंदराबाद से हावड़ा के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 00615 सिकंदराबाद – हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर चलेगी रहेगी।
- दिनांक 16 से 20 मई, 2020 को वास्को डी गामा से गुवाहाटी के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 00647/ 00648 वास्को डी गामा – गुवाहाटी – वास्को डी गामा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर चलेगी रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली श्रमिक स्पेशल गाडियाँ:- इसी प्रकार कुछ श्रमिक स्पेशल गाड़ियो को परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है जो इस प्रकार है।
- दिनांक 17 मई, 2019 को 06174 मंगलोर–धनबाद श्रमिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – चक्रधपुर होकर चलेगी।



