inh24छत्तीसगढ़

टोनही कहने पर दो परिवारों में जबरदस्त मारपीट, एक दूसरे को टोनही भूतही काला जादू टोना करने वाली बोलकर किया अंधाधुंध मारपीट

 ग्राम रलिया में लगभग शाम 6 बजे गांव में ही रहने वाली महिला पंच कुंवर एवं उनकी बहन कांति बाई घटना को अंजाम देने के लिए सौखी लाल विनोद कुर्रे इंन्द्रा कुर्रे दिनेश कुर्रे गांधी विजय जीत एवं उनके अन्य साथियों के साथ प्लान एवं एक राय होकर के चार मोटरसाइकिल वाहन गाड़ियों में सवार होकर करीबन 13 लोग हत्या करने की मंशा से लाठी डंडे लोहे का राड बेल्ट धार धार चाकू लेकर पीड़ित परिवार के घर के पास गाड़ी को खड़ा किया और अचानक से मां बहन की गाली गलौज करते हुए टोनही भूतही काला जादू टोना करने वाली बोलकर अंधाधुंध मारना पीटना शुरू कर दिए गए ।

पीड़ित परिवार दीपक रात्रे (वेद प्रसाद) को डंडे से मारने के कारण सिर और कमर में काफी गंभीर चोटें आई तथा उनके बड़े भाई रवि कुमार रात्रे को अंधाधुन मारने से दाहिना जांघ बाया साइड का जबड़ा व पीठ को लगातार मारने से काफी चोटे के निशान दिखाई देने लगा, ये सब घटना को देख रही पीड़ित परिवार की मां चंदन बाई रात्रे और उनकी भाभी किरण बाई रात्रे तथा पीड़ित की पत्नी बीच-बचाव करने आए तो मां के हाथ में गंभीर चोटे आई छाती में हमला किया तो सांस लेने में तकलीफ हो रही है और भाभी के हाथ में भी चोट आई है भाभी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बालों को खींच घसीट कर मारने लगे तथा पीड़ित की धर्मपत्नी की बाल को पकड़कर छाती को लात घूसे से हमला कर दिए साथ ही साथ 5 वर्ष के मासूम बच्चे को भी दरिंदगी से मारा जिसके चलते उसके माथे के बीच फट गया घटना स्थल में ही बच्चा बेहोश हो गया ।

पीड़ित परिवार ने बताया कि केसला के कुर्रे परिवार बस्तर के नक्सलियों से भी खूंखार और खतरनाक है सूरज डूबने के बाद केसला गांव के नाले के पास ट्रैक्टर एवं आने जाने वाले राहगीरों और बाइक सवारों से भी लूटपाट करते हैं कुछ दिन पहले ये लोग भिलाई बाजार के पाटले परिवार को भी राड छड़ डंडे से मारपीट किए थे महीनों दिन पहले ही भी ग्राम रलिया में रहने वाली कंचन बाई नामक महिला को टोनी का संदेश करके उन्हें गांव से ही भगा दिया इनके नाम से पूर्व में भी कई रिपोर्ट थाने में दर्ज है हमेशा ये लोग जान से मार के फेकवा देने एवं बलात्कार केस में फंसा देने की धमकी देते हैं मां की फूल्ली सोने की थी उसे इन लोगों ने नाक से निकालकर छीन लिया तथा जेब में 10,000 रुपये रखे थे उसे भी लूट उसे लिये इनकी उत्पाद आतंक से पूरा गांव और आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत के जीवन जीने को मजबूर हैं डर के वजह से ही इनके नाम से थाने में कोई शिकायत नहीं करते है।

पीड़ित परिवार ने 1 सितंबर 2021 को जिले के पुलिस अधीक्षक जी से मांग की है कि इन दोषियों के ऊपर जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करके अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाया है ।

Related Articles

Back to top button