कटरीना के झाड़ू लगाने के बाद विक्की कौशल साफ करने लगे पंखा, अर्जुन कपूर ने किया ट्रोल
एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बाद विकी कौशल घरेलू कामों में समय बिताने वाली हस्तियों की सूची में शामिल हो गए। विकी घर की सफाई के दौरान अपने प्रशंसकों को मैसेज भी दे रहे थे और अर्जुन कपूर उन्हें इसके लिए एक बार फिर ट्रोल कर दिया हैंl
कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी तालाबंदी लगा हुआ हैं। लोग पूरे दिन घर के अंदर रह रहे हैं, और ऐसा करने के दौरान दिलचस्प कुछ भी नहीं हैl कई लोगों ने अब अपना समय बिताने के लिए घर के काम का सहारा लिया है। इतना ही नहीं, यहां तक कि बॉलीवुड सितारे भी घर के काम कर समय बिता रहे हैं और उन्हें ऐसा करते हमने पहले कभी नहीं देखा है।
कटरीना कैफ के खाना बनाने और फर्श पर झाड़ू लगाते हुए देखने के बाद अब फिल्म अभिनेता विकी कौशल भी उन सेलेब्स की सूची में शामिल हो गए और ऐसा करते समय वह ‘अपने अंदाज में फैन्स के साथ बातचीत करते हुए’ देखे गए।
विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैंl इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘सोचा था कि आज मैं अपने फैन्स के साथ बातचीत करूंगा… #quarantinelife।’
दरअसल वह अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत नहीं कर रहे है बल्कि वह अपने घर में साफ सफाई करते हुए देखें जा सकते हैl विकी ने इस मौके पर ट्रैक पैंट, टोपी, काला टी-शर्ट पहने नजर आए। विकी कौशल घर का काम तल्लीनता से करते नजर आए। वीडियो के अंत में वह मजाक में कहता है, ‘जिसका लड़का लंबा हो, उसका भी बड़ा काम है, पंखे साफ़ करवा लो स्टूल का क्या काम है।’
फैंस ने वीडियो को बहुत पसंद किया और वीडियो को बहुत सारे लाइक और कमेंट मिले। हालांकि उनके इस वीडियो के लिए उन्हें अर्जुन कपूर ने ट्रोल भी कर दियाl जिसमें लिखा था, ‘फैन के साथ बहुत पर्सनल हों।’ इस बीच कोरोना वायरस महामारी के चलते विकी कौशल ने अपना समर्थन बढ़ाया और पीएम-केयर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि दान की।