inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में बारिश का है पूर्वानुमान, जानिए कैसा होगा मौसम

छत्तीसगढ़ के मौसम में मामूली बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का।पूर्वानुमान है, ये बारिश मध्यम और हल्की होगी। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट होगी, जिसकी वजह से प्रदेश में गुलाबी सर्दी लोगों को महसूस होगी।

बता दें कि राजधानी रायपुर, सरगुजा के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार है। हालांकि देर रात भी सरगुजा के कई इलाकों सहित प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश हुई थी। आज भी बारिश की संभावना प्रदेश के कई हिस्सों के लिए जतायी गयी है। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक मानसून की वापसी के दौरान इस तरह मौसम में बदलाव आम हैं।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के अलावे देश के कई हिस्सों जैसे गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ जगहों हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो जगहों पर तेज़ बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तरी तमिलनाडु, कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों में हल्की तो एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button