
रायपुर। प्रदेश में आज गुरुवार की तुलना में 105 कोरोना पॉजिटिव मरीज कम मिले हैं। 467 मरीज स्वस्थ हुए हैं व 5 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश भर में आज हुए 24806 सैंपलों की जांच में केवल 305 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। 2 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत है। तो वहीं राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण घटा है। रायपुर जिले के लिए बड़ी राहत भरी खबर है कि इस सप्ताह कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई है। आज भी रायपुर में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। शुक्रवार को केवल 13 नए मरीजों की पहचान हुई है। एक मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 17 मरीजों ने होम आइसोलेशन कंप्लीट किया है। अब 194 एक्टिव केस बचे हैं।



