कवर्धा में बलात्कार के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने मंडला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि नाबालिग के परिजनों ने 24 मार्च 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गए हैं।
Read Also – छत्तीसगढ़ – अपहरण हुए जवान की पत्नी की अपील, छोड़ दो मेरे पति को

मामले की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। जिसके बाद पुलिस नाबालिग की पता तलाश में जुटी थी. इसी दरम्यान 4 अप्रैल को आरोपी सुरेन्द्र यादव पिता केजू यादव (22 साल) साकिन पैठूपारा थाना कवर्धा को पकड़ा गया। नाबालिग को उसके कब्जे से बरामद किया गया।
Read Also – एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने सेक्सी अंडरगारमेंट्स हॉट फोटो की शेयर तो इंटरनेट पर मचा बवाल
जांच में पीड़िता ने बताया कि शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। नाबालिग पीड़िता केबयान के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा-366,376 (2) (एन) भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी सुरेन्द्र यादव को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया।




