inh24छत्तीसगढ़

दो लड़कियों को छेड़ रहा था युवक, जिले के इतिहास में पहली बार FIR होने के 24 घंटे के अंदर चालान सहित आरोपी को किया न्यायालय पेश

नाबालिक व महिला संबंधी अपराध में की गयी जिले की आज तक की सबसे तेज कार्यावाही


कुश अग्रवाल बलोदा बाजार – नाबालिक व महिला संबंधी अपराध के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए थाना भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा FIR दर्ज होने के 24 घंटे से भी कम समय में न केवल आरोपी की गिरफ्तार किया गया बल्कि आरोपी को न्यायालय पेश करते हुए आरोपी के विरूद्ध चालान तैयार कर न्यायालय में पेश कर दिया ताकि पीडिता को शीघ्र न्याय मिल सके।

Read Also – अंबिकापुर – शादी का झांसा देकर करता था दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बता दें कि घटना समय 17/02/2021 के शाम 05 बजे गुरूनानक वार्ड निवासी नाबालिक पीडिता अपने सहेली (नाबालिक) के साथ बोर में पानी भरने गयी थी। जब वह पानी लेकर घर वापस आ रही थी उसी समय रास्ते में आरोपी धमेन्द्र बंजारे पिता इदराम बंजारे उम्र 25 साल पता अटल आवास पंचशील नगर भाटापारा द्वारा नाबालिक पीडिता के पास जाकर पीडिता को छेड़ने लगा।

Read Also – ग्राम भैंसा में बिना लाइसेंस की मिनी आरा मशीन जप्त

जब पीडिता के सहेली द्वारा मना किया गया तो उसके सहेली को भी छेड़ने लगा। पीडिता व उसके सहेली द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी धमेन्द्र बंजारे भाग गया । घटना की लिखित रिपोर्ट पर धारा 354, 354(क), 354(घ) भादवि , 8 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रदेश के डीजीपी डी एम अवस्थी ने प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्वयं थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा उप निरीक्षक हितेश जंघेल को मामला सौंपते हुए त्वरित कार्यावाही हेतु निर्देशित किया गया । उप निरक्षक हितेश जंघेल द्वारा शानदार व त्वरित कार्यावाही करते हुए मामले की संपूर्ण विवेचना पूर्ण कर आरोपी का चालान सहित न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button