inh24छत्तीसगढ़

बेमेतरा ज़िला के अंतिम छोर दूधिया नवागांव में युवक की दर्दनाक हत्या …आरोपी फरार…पुलिस जांच में जुटी

 बेमेतरा जिले के अंतिम छोर से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आया है. यहां एक युवक ही अज्ञात धारदार हथियार से हमला कर आरोपी फरार हो गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला ऐसा है कि 2 युवक भूपेंद्र लोनिया पलम्बर व उनके साथी महेश लोनिया व घनस्याम जांगड़े ठेकेदार है जो बिलासपुर परसदा का रहने वाला है जो कि नल जल योजना का काम करने दूधिया नवागांव आये थे. जिनके बाद तीनों रात में खाना बनाकर खाये उनके बाद ठेकेदार अपने दूसरे जगह ग्राम झूलना में सोने के किये चले गए ।जब सुबह ठेकेदार उसी स्थान पर वापस आये तो देखे की भूपेंद्र लोनिया की दर्दनाक हत्या कर आरोपी फरार हो गए है और उनके साथ महेश लोनिया भी रात्रि से फरार बताये जा रहे है जिनके कारण हत्या का संदेह भी की जा रही है।जिनकी जानकारी ठेकेदार ने ग्राम सरपंच और पुलिस को दी जिसके बाद बेमेतरा पुलिस मौके पर  पहुँचकर मामले में मार्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है और आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button