inh24झारखण्डदेश विदेश

मां ने बिल्ली को मारने के लिए दूध में मिलाया था जहर, पी गया बच्चा…

झारखण्ड – बिल्ली से तंग आकर एक महिला ने उसे मारने के लिए दूध में जहर मिला कर रख दिया, लेकिन बिल्ली ने तो दूध नहीं पी और बिल्ली के लिए रखा गया दूध उसका खुद का बेटा पी लिया. तब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो पूरी बात सामने आई।

read also..उफ्फ – नशे की हालत में महिला ने चलती फ्लाइट में उतारा अंडरवियर, फिर मचा कोहराम जैसे तैसे काबू कर सीट पर बांधा रस्सियों और टेप से, जाने मामला

मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग बच्चे को आनन-फानन में गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. पूरा मामाल झारखण्ड के गढ़वा से सामने आया है. बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि थोड़ा भी और देर हो जाता तो बच्चे की जान को कुछ भी हो सकता था।

read also..छोटे भाई की पहले शादी हो जाने से नाराज था बड़ा भाई, कर दिया छोटे भाई और उसकी गर्भवती पत्नी की हत्या

गढ़वा के सदर थाना इलाके के मेढना गांव में एक महिला ने बिल्ली को मारने के लिए दूध में जहर मिलाकर घर में रख दिया था. घटना के बारे में महिला ने बताया कि वह बिल्ली से परेशान हो गई थी और नुकसान को देखते हुए उसने उसे मारने के लिए दूध में चूहा मारने वाली दवा मिलाकर घर में रख दी थी. महिला ने यह बात किसी को नहीं बताया था कि उसने दूध में जहर मिलाकर रखा है।

read also..भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और कंटेनर की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की मौत

तभी उसका 12 साल का बेटा बाहर से खेलकर आया और उससे बिना पूछे किचन में रखा दूध उठाकर पी लिया. कुछ ही देर बाद बच्चे की तबियत खराब हो गई. जब घरवालों ने पूछा तो उसने बताया कि वह दूध पिया है. इसके बाद महिला ने सबको बताया कि उस दूध में चूहे मारने की दवा मिलाकर रखा हुआ था. इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. महिला के इस लापरवाही से गांव के लोग हैरान हैं. बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि इस तरह की लापरवाही कभी न करें।

Related Articles

Back to top button