inh24छत्तीसगढ़

रायपुर – दिमागी रूप से कमजोर युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर फिर करने लगा हंगामा उसके बाद….

राजधानी रायपुर से लगे उरला थाना स्थित मेटल पार्क में दिमागी रूप से डिस्टर्ब एक युवक नशे के लिए पैसे नहीं देने पर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसके बाद युवक टावर पर चढ़कर हंगामा करने लगा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को समझा कर नीचे उतारा।

Read Also – विशेष लेख – किसान आंदोलन का हश्र यही होना था, तुम्हारी भी जय जय हमारी भी जय जय

बताया जा रहा है कि युवक का दिमाग पबजी खेलने से डिस्टर्ब हो गया है. जिस कारण वो ऐसी हरकते करता है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि बिरगांव निवासी 19 वर्षीय मान सिंह मेटल पार्क के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया है. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची।

Read Also – नोरा फतेही ने शेयर किया नया हाॅट वीडियो, फैन्स हो रहे हैं दीवाने

बहुत मशक्कत करने के बाद लगभग साढ़े सात बजे युवक को सकुशल टावर से उतार लिया गया. उसके घर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया है कि युवक पब्जी खेलता था. इसके चलते उसका दिमाग डिस्टर्ब हो गया है. घर के लोगों से नशे के लिए पैसे मांगने से नहीं देने पर वह टावर पर चढ़ गया था।

Related Articles

Back to top button