inh24छत्तीसगढ़

अन्तागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार 25 वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना रहा जारी

अन्तागढ़ तहसील को जिला बनाने की मांग क्षेत्रवासी लम्बे समय से कर रहे है। जिसे लेे कर 18 अगस्त से अंतागढ़ के वीर नारायण चौक पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी है, प्रदर्शन में रोजाना अलग अलग पंचायत के सैकड़ों लोग अंतागढ़ में रैली निकाल धरना प्रदर्शन का समर्थन कर रहे है जिसे लेे कर आज प्रदर्शन के 25 वे दिन ग्राम पंचायत बोंदानार के सैकड़ों ग्रामीण अंतागढ़ में रैली निकालकर धरना स्थल पहुंच धरना का समर्थन किए,साथ ही अंतागढ़ को जिला बनाने के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम अंतागढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया, संघर्ष समिति ने बताया कि ब्रिटिश काल के समय से जब रायपुर जिला रहा करता था तब बस्तर रियासत में सिर्फ अंतागढ़ और जगदलपुर दो ही तहसील थे जिसके बाद कई तहसील बने और आज जिले में परिवर्तित हो गए है साथ ही जगदलपुर भी जिला बनकर विकास की ओर प्रगति पर है परन्तु अंतागढ़ आज भी विकास की रह ताक रहा है
वहीं बोंदानार के ग्रामीणों ने कहा की इस बार अंतागढ़ को जिला ना बना कर सरकार द्वारा अनदेखी की जाती है तो आने वाले समय में जनता निश्चित ही सबक सिखाने में चूक नही करेगी

Related Articles

Back to top button