छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – कोरोना मरीजों के शवों से हो रही लापरवाही….अस्पताल से शव गायब

राजनांदगांव में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना संक्रमितों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है, तो वहीं मौत के बाद शवों की दुर्गति हो रही है। बता दे की लापरवाही का आलम ये है कि परिजनों को जल्दबाजी में दूसरे व्यक्ति का शव देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। कभी कचरा वाहन में शव भेजे जा रहे हैं, तो कभी ट्रैक्टर से और अब तो शव की अदला – बदली भी शुरू हो गई है। कुम्हारी निवासी मरीज का नहीं मिला शव जिंदा इंसानों का इलाज करने में नाकाम प्रशासन अब मृत शरीर को भी परिजनों तक पहुंचाने में फेल हो रहे हैं।

READ ALSO – छत्तीसगढ़ – सोशल मीडिया का एक कमेंट बना विवाद का कारण… जाने क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार परिजन को गलत शव दिया जा रहा है तो किसी, परिजन को उनके अपनों का शव कहां है यह भी पता नहीं चल पा रहे है। ऐसे ही एक मामले में रायपुर के समीप कुम्हारी के ग्राम खपरी में एक कोरोना संक्रमित को इलाज की जरूरत थी, परिजनों ने रायपुर के सभी अस्पतालों में संपर्क किया पर इलाज की व्यवस्था नहीं हो पाई, तो उन्होंने राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपने परिजन को दाखिल कराया। लेकिन 18 अप्रैल की सुबह उनकी मौत हो गई जिसके बाद मृतक के पुत्र ने शव अपने गांव ले जाने की मांग की।

READ ALSO – छत्तीसगढ़ – दवा बाजार में टोसीलीजुमेब इंजेक्शन की किल्लत

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसने स्थानीय प्रशासन से शव लेने की अनुमति मांगी और अपने गांव में भी सरपंच से शव लाने और अंतिम संस्कार की एनओसी ले लिया। मृतक का पुत्र जब राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा तब उसके पिता का शव अस्पताल से गायब था । वहां मौजूद सभी शव में उसने अपने पिता की तलाश की लेकिन उसके पिता का शव कही नहीं मिला। मृतक के पुत्र का कहना है कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसने ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की थी और ऑक्सीजन लगाने के लिए पैसे भी दिए थे, इसके बावजूद उसके पिता को नहीं बचाया जा सका और उनकी मौत के बाद उनके पिता का शव का भी कोई पता नहीं है।

Related Articles

Back to top button