inh24छत्तीसगढ़

आईसीयू वार्ड में नर्स द्वारा गंभीर मरीज से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा सड़क पर उतरने तैयार

सोनू केदार अम्बिकापुर – मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में नर्स द्वारा गंभीर मरीज से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है घटना के सामने आने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव युवती के घर उससे मिलने पहुंचे और और घटना की जानकारी ली। इतना ही नहीं अनुराग सिंह देव ने मामले को गंभीर और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए स्टाफ नर्स पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की साथ ही साथ अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीड़िता को मानसिक रूप से कमजोर बताने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता खुद ही कि एक स्टाफ नर्स है और अस्पताल प्रबंधन का पीड़िता को मानसिक रूप से कमजोर बताना अपने आप में एक शर्मनाक बयान है और इस तरह की घटना होने से स्वास्थ मंत्री जिनका यह गृह जिला है उनके संवेदनशीलता पर एक बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि लगातार गंभीर शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले से आ रही है जिसके बावजूद भी कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है अगर इस बार कार्यवाही नहीं हुई तो इस मुद्दे को लेकर भाजपा सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।

Related Articles

Back to top button