
खरसिया। SKS प्लांट भीतर हुए हादसे में एक कर्मचारी गौतम पटेल की मौत के मामले में इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने जांच उपरांत प्रकरण लेबर कोर्ट में दायर कर दिया है। इस मामले में जांच के दौरान प्रबंधन द्वारा सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही उजागर हुई थी।
औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग के अनुसार 12 अगस्त को एसकेएस पावर प्लांट के सीएसपी साइड में काम करने वाले गौतम पटेल को प्लांट के अंदर ही ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 4530 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हो अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे की खबर मिलने के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उपसंचालक मनीष श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और हादसे की जांच की थी।
जांच में कंपनी प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है आईएचएसडी की टीम द्वारा की गई जांच में हादसे के दौरान असुरक्षित कार्य पद्धती का मामला सामने आया है जिसकी वजह से प्लांट के अंदर इस तरह का हादसा हो गया और एक कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ऐसे में अब आईएचएसडी के उप संचालक ने कंपनी की अधिभोगी प्रबंधक को कारखाना अधिनियम की धारा 7A 2A के तहत नोटिस जारी किया था।
नोटिस का जवाब मिलने के बाद इस मामले में अपनी जांच पूरी करने के बाद आईएचएसडी ने कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ प्रकरण तैयार किया है। इसमें एसकेएस पावर प्लांट के अधिभोगी प्रबंधक अभय कुमार साहू व कारखाना प्रबंधक पी आर जाधव के खिलाफ कारखाना अधिनियम की धारा 7A व 2A के तहत प्रकरण तैयार कर आज लेबर कोर्ट में दायर कर दिया है।
क्या अड़ियल प्लांट सुधरेगा ?
रायगढ़ जिले का एसकेएस पावर प्लांट अपने अड़ियल रवैया और लापरवाही के कारण काफी चर्चित रहता है। कभी फ्लाईऐश डंप की बात को लेकर, तो कभी हादसे के बात को लेकर, तो कभी प्रधानमंत्री सड़क योजना के सड़कों पर धड़ल्ले से हैवी व्हीकल दौड़ाने व सड़क खराब करने के नाम पर, तो कभी पाइप लाइन फटने के नाम पर, तो कभी प्लांट के कारण घरों में पानी घुसने के नाम पर हर प्रकार से प्लांट के कारण यहां के ग्रामीण बहुत ज्यादा सोचे तो परेशान हो रहे हैं प्रदूषण फैलाने की तो फिर बात ही अलग है। ग्रामीणों ने हमेशा मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज उठाई है विभागों में शिकायतें भी की लेकिन इस एसकेएस प्लांट के रसूख के सामने हर कोई फेल नजर आ रहा है और इसका आलम यह है कि अब प्लांट के भीतर अब हादसे होने शुरू हो गए हैं।
विदित हो कि प्लांट के भीतर कुछ दिन पूर्व एक ट्रेलर प्लांट कर्मचारी गौतम पटेल को कुचल दिया था जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया था और अब इस मामले में आई एच डी सी ने जांच उपरांत कोर्ट में प्रकरण पेश कर दिया है। अब गौतम व उसके परिवार को न्याय मिलेगा या नहीं ये तो कोर्ट ही निर्णय करेगा लेकिन प्लांट की लापरवाही ऐसे ही बदत्तुर जारी रही तो ऐसे हादसे होते रहेंगे और लोगों की जान जाती रहेगी। अब यह जरूरी हो गया है । कोर्ट को एसकेएस प्लांट प्रबंधन के विरुद्ध कोई बड़ी कार्यवाही कर एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए ताकि दूसरे उद्योग भी सबक ले सकें और लापरवाही न करें।