
कुश अग्रवाल – थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 318, 319/2021 धारा 379, 34 भादवि के आरोपी को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया।
नाम आरोपी –
1. दिलेश कुमार कुर्रे पिता सुन्द्रिेका कुर्रे उम्र 21 साल साकिन बिरगहनी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा,
2. लक्ष्मीप्रसाद चेल्कर पिता गीता प्रसाद उम्र 27 साल साकिन बिरगहनी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा,
3. दुष्यंत पटेल पिता दिलीप पटेल उम्र 23 साल साकिन बछौर थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 02.06.2021 को रात्रि मे बल्कर वाहन क्रमांक CG 22 M 4215 का चालक हीरा चंद पुरैना तथा बल्कर वाहन क्रमांक CG 22 AC 9044 का चालक द्वारिका प्रसाद जांगडे अपने अपने वाहन को रात्रि में पनगांव पेट्रोल पम्प के सामने रोड किनारे वाहन को खडी करके अपने अपने वाहन के केबिन अंदर सो गये थे सुबह उठकर देखे तो दोनो वाहनो का डीजल टंकी टूटा हुआ था । दोनो वाहनो से कुल 300 लीटर कीमती 27000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । पूर्व में दो आरोपीगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त आरोपी गण फरार थे जिनकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था, आज दिनांक 26.07.2021 को फरार आरोपी के मिलने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में अभी भी तीन आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है ।



