
ढाई-ढाई साल के सीएम का बवाल छत्तीसगढ़ में अभी थमा नहीं है. एक बार फिर मीडिया ने सीएम भूपेश बघेल से इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जिस दिन हाईकमान का आदेश होगा हट जाएंगे. इससे पहले इस सवाल के जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुस्करा कर चले गए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली प्रवास के बाद एक साथ रायपुर लौटे. दोनों अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय दिल्ली पहुंचे थे. लेकिन वापसी साथ हुई है. एयरपोर्ट पर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक बार फिर ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब वही था कि हाईकमान के कहने से जिम्मेदारी मिली, हाईकमान कहेगी तो हट भी जाएंगे.
इस बार सवाल टी एस सिंह देव की मौजूदगी में भूपेश बघेल से पूछा गया था. सीएम भूपेश बघेल ने भी हंसकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आज भी वही जवाब ह. हाईकमान के कहने से जिम्मेदारी मिली, हाईकमान कहेगा तो हट भी जाएंगे. जो जिम्मेदारी दी जा रही है उसका निर्वहन हो रहा है. उन्होंने कहा कि दो और दो चार ही होगा चाहे हजार बार ही क्यों ना पूछा जाए.
जब बघेल यह जवाब दे रहे थे तो उनके बगल में टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे. उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से कोई चर्चा नहीं की. चर्चा के बाद जैसे ही बघेल एयरपोर्ट से रवाना हुए वैसे ही उनके पीछे से सिंहदेव भी जाने लगे. इस बीच सिंहदेव से भी सवाल करने की कोशिश की गई. लेकिन वे हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए वहां से रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ढाई ढाई साल सीएम के सवाल पर सोनिया गांधी से मिलने के बाद बोले-ऐसा समझौता गठबंधन की सरकारों में होता है। हालांकि भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि ऐसे फैसले आलाकमान करता है, मुझसे कहा था जा के शपथ लीजिए तो मैंने शपथ ली, अब कहेंगे हटने को तो वो हो जाएगा।
अब बात ये है की सीएम भूपेश बघेल को 10 तारीख को दिल्ली से रायपुर वापस आना था।लेकिन कल सीएम दिल्ली में रुके और आज सोनिया गांधी से मिले
उधर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव करीब 1 हफ्ते से दिल्ली में ही हैं
पता नहीं ढाई-ढाई की चर्चा कब खत्म होगी ?