ऐसा होना चाहिए आपके घर का वास्तु, बरसेगा धन नही होगी कोई परेशानी

यदि आपके पास पैसा है तो आप सबकुछ पा सकते हैं, पैसा नहीं है तो आपके घर वाले ही आपका साथ नहीं देंगे और आपकी बेकद्री हो जाएगी।इसलिए पैसा कमाना, उसकी बचत करना और अपने लिए सुख-सुविधाएं जुटाना सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण काम है।
कई बार व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है लेकिन उसके पास पैसा आता नहीं। इसका कारण उसके घर का वास्तु हो सकता है। घर में यदि कोई वास्तु दोष है तो पैसा आना तो दूर पैसे के दर्शन करना भी मुश्किल हो जाता है।
आइए आज हम आपको वास्तु के अनुरूप कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जो आपके घर में पैसों की बरसात कर सकते हैं।
उत्तर दिशा कुबेर की दिशा होती है। इसलिए पैसा लाने के लिए यह दिशा अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। घर की उत्तरी दिशा में या घर के उत्तर में स्थित कमरे की उत्तरी दिशा में सफेद रंग का मनी बॉक्स रखें।
इस बॉक्स में रोज कुछ न कुछ पैसे डालते रहें। भले ही आप इसमें 10 रुपए रोज डालें लेकिन डालें जरूर। इसके साथ ही उत्तरी दिशा में नीले रंग के कमल के फूल की तस्वीर भी लगाएं। इससे आपके घर में पैसे आने का मार्ग बनता आएगा।
दक्षिण पूर्व अर्थात आग्नेय कोण में तांबे का स्वास्तिक रखना अत्यंत शुभ रहता है। इससे घर में पैसे आने का रास्ता खुलता है। धन के आगमन में जो अड़चनें आ रही हैं वे इस उपाय से दूर होने लगती हैं।
दक्षिण पूर्व दिशा में नीला रंग भूलकर भी न लगाएं। यदि लगा हुआ है तो इसे तुरंत हटा दें। इससे पैसों की आवक में बाधा आती है।
अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज, नगद पैसा, प्रॉपर्टी के कागज या धन से जुड़े बैंकिंग के दस्तावेज आदि रखने की सही दिशा पश्चिम दिशा है। इस दिशा में सफेद या पीले शेड्स की अलमारी में ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज रखने से आर्थिक संकट नहीं होता और लाभ ही लाभ होता है।
घर में किसी भी प्रकार के पानी का लीकेज नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र में पानी का लीकेज होना अर्थात् धन का लीकेज होना है। यदि कहीं नल बह रहा है तो इससे आपके पास धन का स्टोरेज नहीं हो पाएगा।




