कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय “प्रयास” बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू के छात्रो को सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।प्रयास विद्यालय के छात्र दूरस्थ अंचल से आकर यहाँ अध्ययन करते है।असफल विद्यार्थी को निराश होने की आवश्यकता नही है,कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त तारकेश्वर देवांगन ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू,रायपुर में 27 सितम्बर 2020 में आयोजित जेईई एडवांस में 65 छात्र सम्मिलित हुए,जिसमें 28 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इसमें से 7 छात्रों ने आईआईटी में प्रवेश हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
संस्था की उत्तरोत्तर सफलता में आदिम जाति कल्याण विभाग के उच्य अधिकारियो- सचिव, आयुक्त, संचालक एवं सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन, नियंत्रण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।वर्षभर समय-समय में विभाग के अधिकारियों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया गया है। कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में भी दूरस्थ अंचल के छात्रों को आॅन-लाईन तैयारी कराया जा रहा था।
विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों के मेहनत से ही यह परिणाम सम्भव हो पाया है।गौरव का विषय हैं कि छात्र अनुराग लकड़ा ने पुरे प्रयास में सर्वाधिक 223 वाॅं कैटेगरी रैंक हासिल किया है। समस्त अधिकारियों द्वारा प्रयास के प्रशासकीय अधिकारी,अन्य स्टाफ एवं कोचिंग के शिक्षकों तथा छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।




