#Social

BREAKING NEWS: एसडीएम का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, देखें VIDEO…



Moradabad. मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा से एसडीएम के बाबू सचिन शर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू सचिन शर्मा रिश्वत के पैसों को टेबल के नीचे गिन रहे थे। इसी दौरान एक सप्ताह से ट्रैक कर रही बरेली रेंज की विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गया। देखते ही देखते कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारियों ओर कर्म चरियो में भी अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब है कि एसडीएम का बाबू ठाकुर दौरा तहसील में पकड़ा गया है। जिसको लेकर हड़कंप और ऊहा पोह की स्थिति मुरादाबाद कलेक्ट्रेट में देखने को मिली। मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट में लोग अपने परिचित पत्रकारों से संपर्क कर ठाकुर द्वारा में एसडीएम के बाबू के पकड़े जाने की पल-पल की अपडेट लेते रहे।
दिनभर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा है। बताया जा रहा है कि काम कराने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम को एक सप्ताह पहले शिकायत मिली थी। उसके बाद से ही टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील में डेरा डाल लिया। बताया जा रहा है कि उक्त बाबू पहले मंगलवार को ही पकड़ा जाता परन्तु थोड़ी सी चूक हुई। गुरुवार को भी उक्त बाबू ने तहसील परिसर में दस हजार रुपए लिए थे। शनिवार सुबह शिकायतकर्ता एसडीएम के दफ्तर में पहुंचा और 50 हजार रुपये की नकदी निकालकर बाबू सचिन को थमा दिया। सचिन टेबल के नीचे हाथ लगाकर पैसे गिनने लगा। इसी दौरान टीम ने धर दबोचा। टीम सचिन को गिरफ्तार कर अपने साथ सीधे बरेली ले गई है।





Source link

Related Articles

Back to top button