
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने शहर के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रों के निगरानी माफी सुधा, गुंडा बदमाश और हिस्ट्रीशीटर की परेड शहर के बसंतपुर थाना परिसर में ली तथा सख्त हिदायत दी गई। राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने बदमाशों की परेड लेकर उनके गुजर-बसर के संबंध में पूछताछ की। वहीं वर्तमान में उनके चाल चलन की जानकारी ली। सभी के फाइल खंगाले, साथ ही थाना प्रभारियों को उन पर सतत निगरानी करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान अपराध से मुंह मोड़ने वालों को भी शालीनता से गुजर बसर करने की हिदायत पुलिस अधीक्षक ने दी है। मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने की समझाइश दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ना खुद अपराध करें और ना दूसरों को अपराध करने दें। दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, कोतवाली थाना, लालबाग थाना, बसंतपुर थाना प्रभारी सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।




