inh24छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया ने किया कमाल, रायपुर के आदित्य की मदद से दुबई में फंसे 55 मजदूर भारत पहुंचे

रायपुर – सोशल मीडिया कभी कभी लोगों को ऐसा जीवनदान दे जाता है की इतिहास बन जाता है ।ऐसा ही एक वाक्या रायपुर के एक युवक आदित्य घाटगे के साथ हुआ । ट्वीटर एकाउंट के जरिये उसके किसी एक पोस्ट पर 25 जुलाई की रात 11 बजे यूएई से धर्मेंद्र गुप्ता नाम से एक व्यक्ति ने मोबाइल कर सहायता मांगी कि हम लोग कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे हुए हैं । हम लोग 55 लोग यूपी और बिहार से है । यहां कारपेन्टर का काम करने एक फैक्ट्री में आये थे लेकिन लॉकडाउन के बाद फैक्ट्री मालिक ताला बंद कर भाग गया है । वह हम लोगों का ओरिजनल पासपोर्ट भी रखा है । हमारे पास खाना खुराक कुछ भी नहीं है। यहां हम लोगों ने दूतावास सहित ,पुलिस थाना,श्रमविभाग सहित सभी जगह अपनी व्यथा सुनाई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई । हम लोग बुरे फंसे हुए हैं और अपना वतन इंडिया जाना चाहते हैं पर पासपोर्ट मालिक ने जब्त कर रखा है । वह कहाँ भाग गया है नहीं मालूम । बहुत खोज चुके हैं । हमारा पेमेंट भी नहीं किया है । हम लोग भूखे मर रहें हैं । हमको मदद करिए और यहां से निकाल लीजिए। उन 55 लोगों की व्यथा सुन आदित्य ने तत्काल दुबई दूतावास ,दिल्ली दूतावास, प्रधानमन्त्री कार्यालय, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर ,बिहार मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार, यूपी मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ , यूएई श्रम विभाग , पुलिस कमिश्नर सभी जगह इनके बारे में ई-मेल कर सहायता का अनुरोध किया । पर तत्काल कोई रिस्पांस नहीं मिला फिर दुबई अबुधाबी स्थित गुरुनानक दरबार साहब में मेल किया गया । वहां से टी पी सिंह और राजदीप नाम के सर ने तुरंत उत्तर दिया ।

इन लोगों ने उन 55 फंसे हुए लोगों से सम्पर्क कर खाना खुराक का पूरा इंतजाम किया । दुबई एम्बेसी में सम्पर्क कर सहायता के लिए अपील की । पोलिस थाना व श्रम विभाग में सम्पर्क कर इनके मालिक की फैक्ट्री का पता लगवाया और कार्रवाई कर ओरिजनल पासपोर्ट वापस दिलवाया गया । मेल के जवाब में।भारत के गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय से भी दूतावास को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया । दुबई दूतावास भारतीय दूतावास ,पुलिस प्रशासन ,श्रम विभाग एवम गुरुनानक दरबार के सदस्यों के सहयोग से 55 मजदूरों का जत्था 18 सितम्बर,5 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को किश्तों में मजदूरों को भारत भेजा गया । अंतिम 22 लोगों का जत्था आज दुबई से रवाना हुआ है जो 12 बजे रात में लखनऊ पहुंच गए ।

Related Articles

Back to top button