
राजधानी में शराब तस्करी और अवैध कारोबार के लिए कुख्यात तेलीबांधा थाना क्षेत्र के देवार बस्ती में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कार में शराब खपाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार की कुछ लोग कार में तेलीबांधा क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे है। इस सूचना पर एएसपी लखन पटले ने चार पुलिस कर्मियों के साथ सादे वर्दी में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
READ ALSO – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीगुहान गौठान में लगाई चौपाल
पुलिस ने देवार बस्ती में पहुंचकर तुरंत कार जब्त कर तलाशी शुरू की । उसमें 4 पेटी शराब जब्त की। आरोपियों से कड़ी पूछताछ में बताया कि ये शराब मुंगेली से खपाने के लिए 10 पेटी लाए थे जिसमें से 6 पेटी संंबंधितों को खपा दिया गया। रायपुर में 4 पेटी की मांग थी, जिसे खपाने आए थे। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।




