inh24छत्तीसगढ़

एसआई भर्ती मामला – जांच अधिकारीयों के लापता होने का दिया अभ्यर्थी ने आवेदन

छत्तीसगढ़ में सब-इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने अधिकारियों की तलाश के लिए अजीबो गरीब तरीका अपनाया। अभ्यर्थियों ने राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में ‘गुमशुदा तलाश’ का आवेदन देकर गुमशुदा अधिकारियों की तलाश की मांग की है। अभ्यर्थियों ने सिविल लाइन थाने को सौंपे अपने आवेदन में कहा कि गृह मंत्री ने रूकी हुई एसआई भर्ती को आगे बढ़ाने के लिए दो अधिकारियों की नियुक्ति की थी। लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक अधिकारियों का पता नहीं चल सका है।

अभ्यर्थियों ने यह आवेदन तकनीकी जांच में कौन अधिकारी शामिल हैं, जांच में क्या निकला, इसकी जानकारी नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों की ओर से थाने में जांच अधिकारियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने टीआई को आवेदन दिया। आपको बता दें कि साल 2018 में तत्कालीन राज्य सरकार ने लंबे अरसे से खाली पड़े सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर के 655 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए।

इन्ही पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त से 16 सितंबर तक चली थी। इसमें सामान्य वर्ग से चार सौ तथा एसटीएससी तथा पिछड़ा वर्ग से दौ सौ रुपए शुल्क लिया गया था। दो साल से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी परीक्षा आयोजित नहीं की गई। इसी बीच वर्तमान राज्य सरकार ने फरमान जारी कर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी साथ ही गृहमंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि भर्ती प्रक्रिया की तकनीकी जांच कराने के बाद भर्ती प्रक्रिया चालू की जाएगी।

अभ्यर्थियों ने कहा कि गृहमंत्री ने 23 जून को मीडिया में बयान दिया था कि उन्होंने दो अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है, ताकि वो इस भर्ती की तकनीकी जांच करें और भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। आज उनके बयान को दो महीने बीत गए, लेकिन भर्ती प्रक्रिया न आगे बढ़ी साथ ही इस संबंध में वेबसाइट पर भी किसी प्रकार से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस मामले की जांच करने किन दो अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, इसकी जानकारी किसी को है ही नहीं।

Related Articles

Back to top button