inh24छत्तीसगढ़

आपदा में अवसर – बिलासपुर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल ने कोरोना मरीजों की बंद कर दी ऑक्सीजन सप्लाई, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

कोरोना संक्रमण के इस संकट भरे दौर में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही का ताजा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में एडमिट कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसका परिजनों ने विरोध किया तो अस्पताल प्रबंधन ने देर रात ऑक्सीजन की सप्लाई को ही बंद कर दिया।

इसके बाद मरीजों की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजनों ने शहर के मंगला चौक स्थित श्री कृष्णा अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। वही परिजनों की नाराजगी के चलते जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन तत्काल अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां परिजनों ने शिकायत कराई की अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और ऑक्सीजन की सप्लाई को बंद करने की वजह से 3 मरीजों की जान जाते-जाते बची है।

मामले में डॉ प्रमोद महाजन ने अस्पताल प्रबंधन को लापरवाही बरतने पर सख्त चेतावनी तथा लाइसेंस केंसल करने तक की हिदायत दी है। तब जाकर मरीजों का वापस से इलाज हो सका। इसी तरह अस्पताल के बाहर चस्पा ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने के नोटिस को भी हटवाया गया जिसके बाद परिजनों का आक्रोश कम हुआ। इस दौरान परिनजों ने बताया कि अस्पताल में कोई इलाज नहीं मिल पा रहा है, और जो मरीज पूरी तरह ऑक्सीजन पर निर्भर है उनके भी ऑक्सीजन को ईलाज के दौरान बंद करना गम्भीर मामला है। घटना बुधवार की बताई जा रही है।

परिजनों ने हंगामा करते हुवे कहा कि श्रीकृष्णा अस्पताल के लाइसेंस को रद्द करने औऱ प्रबंधन के विरुद्ध FIR दर्ज कराने की मांग की है। जीससे इस वैश्विक महामारी और आपदा के वक़्त में कोई भी निजी अस्पताल प्रबंधन इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति ना हो सकें।

Related Articles

Back to top button