पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट होकर खड़ा हुआ है ऐसे में कोरबा एक बच्ची खबर जहां शांति हीरो ने कोरोना के खिलाफ जंग को और तेज करने के लिए कोरबा पुलिस को 50 मोटरसायकल दान की है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह दान कोरबा पुलिस को राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पहल पर मिली हैं। मंत्री अग्रवाल के पुत्र रिशु ने कहा कि पूरे विश्व के साथ हमारे देश और प्रदेश के कोरोना संक्रमण कोविड-19 नामक महामारी को नियंत्रित करने के लिए कोरबा जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस के जवान लगातार कानून व्यवस्था को संभालने के लिए 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसी कठिन परिस्थितियों में पुलिस बल को दिनरात भागदौड़ करने की आवश्यकता पड़ती है।
मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि अभी की आवश्यकताओं के मद्देनजर पुलिस बल को प्रदान की गई 50 मोटरसाइकिल उनके कार्य करने की क्षमता को निश्चित तौर पर बढ़ाएगी। राजस्व मंत्री की पहल और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सहयोग के लिए कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
