inh24छत्तीसगढ़

नक्सलियों का नापाक मंसूबा नाकाम, सुरक्षाबलों ने चार बारूदी सुरंग किया ध्वस्त, बड़े हमले की थी तैयारी

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने रिमोट कंट्रोल से चलने वाले चार बारूदी सुरंग के साथ भारी मात्रा में पेट्रोल बम बरामद किये है। मिली जानकारी के अनुसार बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदली और मालेवाही गांव के बीच सुरक्षा बलों ने यह विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।

प्राथमिक सूचना के मुताबिक बोदली और मालेवाही के मध्य सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में डीआरजी, एसटीएफ और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के लगभग तीन सौ जवानों को रवाना किया गया था। जब टीम सर्चिंग पर थी तो टीम को चार बारूदी सुरंग का पता चला जिसे बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी बारूदी सुरंग का वजन तकरीबन 4-4 किलोग्राम है।

आपको बता दें कि बारूदी सुंरग को बैटरी और एंटीना से जोड़ा गया था जिससे जरुरत पड़ने पर रिमोट कंट्रोल के जरिये विस्फोट किया जा सके। अधिकारीयों ने मीडिया को बताया कि बम के एंटीना को पेड़ में लगाया गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा दूर से बम में विस्फोट किया जा सके। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में पेट्रोल बम भी बरामद किए है, जिससे ऐसी आशंका है कि नक्सली सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए इस एरिया में सुरक्षा बलों के कुल छह शिविर है। जिसमें बोदली गांव बहुत महत्वपूर्ण है। अब तक यहां पांच से ज्यादा नक्सली घटनाएं घाट चुकी है। बीते मार्च महीने में नक्सलियों ने इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हमला किया था, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के दो जवान शहीद हो गए थे।

Related Articles

Back to top button