inh24छत्तीसगढ़

स्कूल सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर दर से भुगतान करने की मांग को लेकर किया हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन

जिला मुख्यालय में छग स्कूल सफाई कर्मचारियों को अंशकालीन से पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर भुगतान करने तथा बस्तर संभाग के सातों जिलों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती करने मांग को लेकर स्कूल सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार वादा निभाओ बैनर लेकर हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एक दिवस की क्रमिक भूख हड़ताल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजमन नाग, सोमनाथ कवासी, दामन सिंह कश्यप, सुकमन जाग, राजेन्द्र मण्डावी, शिवराम नाग, राजे करटामी सहित बड़ी संख्या में स्कूल सफाई कर्मी के कर्मचारी मौजूद रहे।

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आयताराम मरकाम बताया कि समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी जो कि अंशकालीन के रूप में कलेक्टर दर के एक चौथाई हिस्से पर कार्य कर रहे है, जिससे हमें और हमारे परिवार को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है उक्त समस्याओं से अवगत छत्तीसगढ़ सरकार ने हमें चुनाव पूर्व आश्वस्त किया था कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती है तो शासन मांगो को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से पूरा करेगी। आपने जनघोषण पत्र में भी हमारी मांगों को सम्मिलित करते हुए। स्पष्ट रूप से लिखा है कि छग में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती है तो समस्त स्कूल सफाई कर्मचारियों के हित मे कार्य करेगी। परंतु ढाई वर्ष पूरा होने पर भी छग सरकार द्वारा हमारी मांगो पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा रहा है।

तथा बस्तर संभाग के सातों जिलों में सीधी भर्ती पर प्रतिबंध कर होने वाले तृतीय एवं चतुर्थ वर्गों के रिक्त पदों पर प्राथमिकता के आधार पर हमको भर्ती किया जाए। क्योंकि हम समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी विगत कई वर्षों से अंशकालीन के रूप में शासन – प्रशासन की सेवा कर रहे है, परंतु हमें शासन-प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की भर्तीयों में प्राथमिकता नहीं दिया गया। उन्होंने कहा  हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार करते हुए समस्त स्कूल सफाई कर्मचारियों को अंशकालीन से पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर भुगतान करने करें। अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय संघ के द्वारा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button