inh24मनोरंजन

“कत्ल करेगी के” गाने में डांस से सपना चौधरी ने मारी फिर से एंट्री, दीवाने हुवे डांस देख लोग

डांसर सपना चौधरी ने मां बनने के बाद एक बार फिर से वापसी की है। मां बनने के बाद उनका पहला गाना 30 नवंबर को रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोनोटेक म्यूजिक की ओर से पेश इस गाने में सपना चौधरी ऐक्ट्रेस के तौर पर दिख रही है। सिर्फ तीन दिन में ही इस गाने को 6.50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘कत्ल करेगी रे’ नाम से इस गाने को मोहित शर्मा ने गाया है।

यह भी पढ़िए – अभिनेता रजनीकांत इस दिन करेंगे अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान

इस वीडियो में भी मोहित शर्मा सपना चौधरी संग ऐक्टिंग में दिख रहे हैं। अपने डांस की वजह से हरियाणा समेत कई हिंदी भाषी राज्यों में बेहद लोकप्रिय सपना चौधरी हाल ही में मां बनी हैं। इसके बाद वह पहली बार इस गाने में दर्शकों को नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़िए – वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कूली नंबर 1 का गाना तेरी भाभी हुआ रिलीज, देखें वीडियो

गाने को दर्शक भी खूब जबरदस्त पसंद कर रहे हैं अब तक 27 हजार से ज्यादा लोग सपना चौधरी के गाने को लाइक कर चुके हैं। सपना चौधरी बिग बॉस में भी प्रतिभागी रह चुकी हैं। यही नहीं दोस्ती के साइड इफेक्ट्स फिल्म के जरिए सपना चौधरी बॉलिवुड में भी दस्तक दे चुकी हैं। सपना चौधरी इसी साल 4 अक्टूबर को मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।

यह भी पढ़िए – तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बना Yahoo का सबसे ज्यादा सर्च होने वाला शो, बिग बॉस और मिर्जापुर को पछाड़ा

आपको बता दें कि जनवरी में ही सपना चौधरी ने अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू से शादी कर ली थी। हालांकि उनकी शादी के बारे में फैन्स को उनके मां बनने के बाद ही जानकारी मिली थी। सपना चौधरी की मां ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि वीर साहू के किसी परिजन के निधन के चलते सादे समारोह में दोनों ने शादी कर ली थी और इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं दी गई थी।

Related Articles

Back to top button