डांस स्टेज से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक धमाल मचा चुकी देसी क्वीन सपना चौधरी इन दिनों दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी बटोरने में लगी हुई हैं. फिलहाल इन दिनों सपना चौधरी अपनी फैमिली के साथ सारा वक्त घर पर ही बिता रही हैं. क्योंकि अब सपना चौधरी एक नहीं बल्कि दो से तीन हो गए हैं. जिसके बारे में अब फैंस को भी जानकारी मिल चुकी है. जी हां मां बनने के बाद से ही सपना चौधरी चर्चाओं में हैं. लेकिन इन दिनों वो किसी तरह का स्टेज परफॉर्मेंस नहीं कर रही हैं. लेकिन इसके बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम होती हुई नहीं दिखाई दे रही है।
इसी बीच एक्ट्रेस और हरियाणवी क्वीन का एक धमाकेदार डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी के आसपास हजारों की तादाद में लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं. जो उनकी एक झलक देखने के लिए भीड़ में इकट्ठे हुए हैं. औरतों से लेकर बच्चे बूढ़े और जवान लोग भी इस भीड़ का हिस्सा बनने पहुंचे हुए हैं. अपने फैंस और दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए सपना चौधरी जबरदस्त डांस भी कर रही हैं।
दरअसल सपना चौधरी का ये डांस वीडियो काफी पुराना है, जो सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर काफी तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो में सपना हमेशा की तरह सूट-सलवार में धमाल मचाते हुए नजर आ रही हैं. सपना इस भीड़ में मशहूर हरियाणवी सॉन्ग ‘तन्हाई’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. गाने में सपना कई अलग डांस मूव्स दिखा रही हैं. आप भी सपना के डांस फॉर्म को देखने के बाद अपने आपको थिरकने से रोक नहीं पाएंगे।




