दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 44वें मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया.
विराट कोहली के अलावा रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने 21 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 22, एरॉन फिंच ने 11 गेंद में तीन चौके की मदद से 15, विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने 36 गेंद में चार चौके की मदद से 39, ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने दो गेंद में एक, क्रिस मौरिस ने पांच गेंद में दो, गुरकीरत सिंह मान ने दो गेंद में नाबाद दो और वाशिंगटन सुंदर ने दो गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद पांच रन की पारी खेली.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन (Sam Curran) ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवरों के स्पेल में महज 19 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. सैम कुरेन के अलावा टीम के लिए दीपक चाहर ने दो और मिशेल सैंटनर ने एक सफलता प्राप्त की. चाहर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 31 रन खर्च किए, वहीं सैंटनर ने अपने चार ओवरों के कोटे में महज 23 रन दिए.



