inh24छत्तीसगढ़

राजधानी के अपराध का बढ़ता ग्राफ़,सड़क किनारे खड़ी युवतियों के मोबाइल छीन भागे बदमाश

रायपुर। राजधानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। बीते दिन दो युवतियों का मोबाइल छीनकर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश भाग गए। मामले की रिपोर्ट माना कैम्प थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी के पास माना कैम्प निवासी प्रार्थीया ने थाने में शिकायत​ शिकायत दर्ज कराई है​ कि वह शाम करीब 5 बजे अपनी एक्टिवा में माना मोड़ मंदिर के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रही थी। तभी तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उससे मोबाइल मांगा और भाग गए। इसी तरह माना मोड़ में दूसरे प्रार्थीया से भी डूमरतराई थोक मार्केट मेन गेट के पास से उसके हाथ से तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनकर भाग खड़े हुए।

Related Articles

Back to top button