inh24छत्तीसगढ़

रेडक्रॉस ने जागो वोटर जागो मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत धमतरी के तत्वधान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी काउंसलर अवध राम साहू के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जागो वोटर जागो थीम पर गौरव ग्राम मेघा में मेरा वोट मेरे लिए मेरे अपनों के लिए मेरी तरक्की मेरे सपनों के लिए आओ चले वोट करें यह मत सोचिए कि आपका एक वोट से क्या होगा आपके गांव शहर का फैसला

आपके वोट से ही होगा., मतदान आपकी जिम्मेदारी है लोकतंत्र में आपके भी हिस्सेदारी है,बात सिर्फ 1 वोट का नहीं बात प्रगति और विकास की है, लोकतंत्र में आस्था विश्वास की है l वोट करें गर्व करें जागो वोटर जागो पोस्टर पंपलेट एवं रैली निकालकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया 18 वर्ष होने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने प्रेरित किया गया l

जिसमें रामानंद डेहरिया लोकेश कुमार बाघमार दिलीप कुमार कीर्तिलता रेडक्रॉस वालंटियर मालती, सीखा, नीलम, जानकी, रेणुका, भूमिका, धात्री, जागृति, लोमेश्वरी, शैलेंद्र कुमार, शाहिद खान, हुलास, कुंदन, योगेश्वर, प्रतीक्षा, मधुबाला, रुकमणी, तिरुतमा, कौशल्या एवं छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा l

Related Articles

Back to top button