inh24खेल जगत

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, अब ये विश्वकप हुवा रद्द, जानिए वजह

क्रिकेट प्रेमियों के लिए फिर आज बुरी खबर है। महिला क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है अब विश्व कप एक साल के लिए टल गया है। मिली जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड में छह फरवरी से सात मार्च 2021 तक होने वाले महिला वनडे विश्व कप को 2022 तक स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि विश्व कप को लेकर ये सभी महत्वपूर्ण फैसले आईसीसी बिजनेस कॉपोर्रेशन ने शुक्रवार को अपनी वचुर्अल बैठक में लिए हैं।

Read Also – ब्रेकिंग – MS Dhoni ने शुरू की IPL 2020 के लिए प्रैक्टिस, फैंस धोनी की मैदान पर वापसी के लिए है बेताब

आईसीसी को कोरोना महामारी संक्रमण के के चलते महिला विश्व कप को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आपको बता दें कि एक ही महीने के अंदर विश्व कप को स्थगित करने का यह दूसरा फैसला है। जुलाई में आईसीसी बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष होने वाले विश्व कप को स्थगित किया था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर-नवम्बर 2020 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन जुलाई में आईसीसी ने इसे स्थगित कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी 2022 में अक्टूबर-नवम्बर में करेगा। इसका फाइनल 13 नवम्बर को होगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने मीडिया से कहा, ”अब आईसीसी टूर्नामेंटों के भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो गई है, जिससे सारे सदस्य देश स्थगित हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं।”

Read Also – चीन को एक और झटका, IPL-13 में स्पॉन्सर नहीं रहेगी चीनी कंपनी VIVO

टी20 विश्व कप 2021 का स्वरुप 2020 की तरह ही होगा और जिन टीमों ने क्वॉलिफाई किया था, वे भारत में 2021 में खेलेंगी। यहां गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए नये सिरे से क्वॉलिफिकेशन होगा। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया, ”बीसीसीआई कभी भी 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर उत्सुक नहीं था, क्योंकि 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना ही है।

Related Articles

Back to top button