inh24छत्तीसगढ़

राजनांदगांव – सहारा कम्पनी के निवेशको एवं एंजेटो ने कोतवाली थाना का किया घेराव, लोगों के डूबे हैं पांच सौ करोड रुपये

सहारा कम्पनी निवेशको एवं एंजेटो ने कोतवाली थाना का घेराव कर सहारा के डायरेक्टरो को गिरफ्तार करने की मांग की है ।सहारा कम्पनी मे निवेशको के लगभग पांच सौ करोड रुपये डूब गये है ।


अपने पैसे को दूगने करने के लालच मे सहारा कम्पनी मे पैसे गवा चुके निवेशको एवं एजेटो ने कोतवाली थाना का घेराव कर कम्पनी के डायरेक्टरो को गिरफ्तार करने की मांग की है बडी संख्या मे सहारा कम्पनी के निवेशक कोतावाली थाना पहुचे थे । सहारा कम्पनी मे निवेशक विभिन्न योजना के तहत अपनी गाढी कमाई की राशि जमा की है ।लेकिन मेय्चुरिटी पूरी होने के बावजूद सहारा कम्पनी ने इन निवेशको के राशि नही लौटाई है ।जिसके चलते अभिकर्ता सहित निवेशको ने कई बार आन्दोलन भी किया है और राशि न मिलने की रिपोर्ट सम्बंधित थानो मे दर्ज कराई है ।पैसे न मिलने से परेशान निवेशको ने थाने का घेराव कर सहारा के डायरेक्टरो की गिरफ्तारी की मांग की है ।

आपको बता दें कि निवेशको ने सहारा कम्पनी मे लगभग पांच सौ करोड रुपये गवा चुके है । अब निवेशको नेतृत्व पैसे वापसी के लिए कलेक्टर सहित पुलिस से गुहार लगाई है ।

Related Articles

Back to top button