inh24छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में युवक की मिली जली हुई लाश, हत्या कर जलाने का अंदेशा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चंगोराभाठा स्थित मंदिर ग्रीन सिटी के पीछे एक युवक जली हुई लाश बरामद की गई है। सूचना पर मौके के पुलिस के आला अधिकारियों और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है और उसकी शिनाख्त न हो इस वजह से उसका शव यहां लाकर जलाया गया है। ताकि पुलिस अपराधियों तक ना पहुंच सके।

Read Also – महासमुंद – 400 नग बेशकीमती हीरा बहुमूल्य रत्न की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, अब-तक की हीरा तस्कर पर सबसे बडी कार्यवाही

पुरे मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक चंगोराभाठा भांटा स्थित मंदिर ग्रीन सिटी के पीछे मैदान में अज्ञात युवक की जली लाश मिली है।अज्ञात युवक के शव को देख कर लग रहा कि युवक की पहले हत्या कर जलाया गया है। मौके पर पहुँची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुट गई है। आस-पास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button