inh24छत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 लाख के कोकीन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बार फिर ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोकीन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकरी के अनुसार तस्करों के पास से 29 ग्राम कोकीन और 4 नग मोबाइल फोन जब्त किया है। आजाद चौक सीएसपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दविंदर सिंह और मनप्रीत सिंह गिरफ्तार किया है।

read also – पुरूषों के लिए आरक्षित माने जाने वाली व्यवसायिक क्षेत्रों में भी सफल हो रहीं महिलाएं

यह पूरा मामला कबीरनगर थाना क्षेत्र का है। इस मामले को लेकर आईपीएस अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान रिंग रोड नंबर 2 हीरापुर इलाके के आर.डी.ए मोड़ के पास 2 युवक दविंदर सिंह और मनप्रीत सिंह को करीब 29 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है।

Related Articles

Back to top button