inh24छत्तीसगढ़

रायपुर – डीएमई डॉ. पर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने घर ले जाकर बलात्कार करने का लगाया आरोप

छत्तीसगढ़, रायपुर –  DME डॉ एसएल आदिले पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद मामला जांच के लिए महिला थाने को भेजा गया है। आरोप है कि परमानेंट नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉ. आदिले उसे अपने साथ घर ले गए और दुष्कर्म किया।

कांकेर निवासी युवती रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में कार्यरत है। युवती का आरोप है कि साल 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी। तब कॉलेज के तत्कालीन डॉ. आदिले से उसका परिचय हुआ। युवती का कहना है कि उसने नौकरी के लिए डॉ. आदिले से मदद मांगी और फिर बातचीत शुरू हो गई।

रायपुर आकर रिजल्ट के बारे में पूछा तो अपने घर ले गए

युवती ने शिकायत में कहा है कि जनवरी 2018 को किसी काम से रायपुर आई थी। यहां रिजल्ट को लेकर डॉ. आदिले से संपर्क किया। आरोप है कि इसके बाद डॉ. आदिले स्कूटी उससे मिलने पहुंच गया और नौकरी के संबंध में बातचीत करनी है कहकर घर ले गया। वहां धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया। एडिशनल एसपी ने कहा कि शिकायत को महिला थाने परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button