
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन अनलॉक होने के बाद लगातार कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है। जबकि सरकार ने लोगों को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। वहीं, संक्रमण की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। इसी बीच मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल कोविड के नियमों का उल्लंघन करने के चलते मलाड स्थित डी-मार्ट को बीएमसी ने सील कर दिया है। बीएमसी को सूचना मिली थी कि डी मार्ट में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन जैसे कोविड के नियमों का पालन नहीं हो रहा था। इसके बाद बीएमसी की टीम ने यह कार्रवाई की है।