
राजधानी में अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं । साथ ही नशे का कारोबार भी बढ़ता जा रहा है, इसी कड़ी में गोबरा नवापारा में पुलिस ने दो लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर पता चला की दो व्यक्ति लक्ष्मण साहू 19 वर्ष और समरू राम साहू 70 वर्ष, परसदा चौक के पास से 1 किलो 700 ग्राम गांजा लेकर जा रहे थे|
read also – 27 साल के युवक ने किया 4 साल की मासूम से छेड़छाड़, आरोपी हुआ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरों से इस बात की खबर पुलिस को हो गई। जिस पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए गोबरा नवापारा थाना के प्रभारी ने विशेष टीम बनाकर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी को एक राज्य से दूसरे राज्य तक नशीली चीज़ो को पहुंचाते थे | बता दें कि पुलिस ने ऐसे मामलो में सख्ती बरत रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।




