नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के कुछ घंटे में धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्कूल टीचर ने 3 साल की मासूम बच्ची से गंदा काम किया। घटना के वक्त बच्चे खेल रही थी। तभी शिक्षक ने उसके साथ यह दरिंदगी की। आरोपी को रिमांड पर भेजा गया। शिक्षक धरमजयगढ़ के इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाता है।
Read Also – ब्रेकिंग – पत्रकार मृगेन्द्र पांडेय और दानिश अनवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पीड़ित मुकेश सिंह ने की गिरफतारी की मांग, जानिए उस रात की घटना का असल सच
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची पडोस में किराये मकान में रहने वाले विश्व प्रताप मुरूम पड़ोसी के घर टीवी देखने गई थी। शाम करीबन 06:00 बजे बच्ची रोते हुए घर आई और उसकी मां को नहलाने की जिद करने लगी। बच्ची की दशा देखकर उसकी मां पूछताछ की तो बच्ची वहशी आरोपी विश्व प्रताप मुरूम के करतूत को बताई। घटना की जानकारी होने पर पीडिता की मां आरोपी को विश्व प्रताप मुरूम को गुस्से से चिल्लाई तो वह भाग गया।
Read Also – नशेड़ी बेटे की करतूत – बेटा बना पाप का भागीदार, युवक बुजुर्ग माँ को आग में झुलसा कर हुआ फरार मौत से मचा कोहराम
घटना के संबंध में आरोपी पर थाना धर्मजयगढ़ में अप.क्र. 168/2021 धारा 376 AB भादवि 4, 6 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विश्व प्रताप मुरूम उम्र 31 वर्ष निवासी धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। एसडीओपी धरमजयगढ़ की मॉनिटरिंग में जल्द मामले का चालान पेश धरमयगढ़ पुलिस करेगी।
Read Also – वैक्सीन लगाने गई महिला रोई बच्चों की तरह देखें ये मज़ेदार वीडियो
नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट पीडिता की मां ने थाना धरमजयगढ़ में बताई। मासूम बालिका से दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी विश्वनाथ प्रताप (31 वर्ष) निवासी धरमजयगढ़ की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर थाना लाई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने हेतु पुलिस अनुविभाग अधिकारी धरमजयगढ़ एएसपी सुशील नायक को निर्देशित किया जिनके नेतृत्व में वहशी आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में धरमजयगढ़ पुलिस जुट गई है। आरोपी को दुष्कर्म, पास्को एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर किया गया है।




