inh24क्राइमछत्तीसगढ़

रायगढ़ – नाबालिग बालिका को भगा कर ले जाने वाले आरोपी ने, पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए काटा अपना ही गला जानें पूरा मामला…

रायगढ़। कोरबा बांकी मोंगरा से नाबालिग बालिका को भगा कर लाने वाले आरोपित युवक को कोरबा से जब पुलिस टीम पकड़ने के लिए रायगढ़ आई तो युवक ने गिरफ्तारी से बचने खुद का गला चाकू से रेतने का सनसनीखेज कांड सामने आया है। इस घटना के बाद जिला से लेकर रेंज पुलिस दफ्तर तक हड़कम्प मचाकर रख दिया। गला रेतने से लहूलुहान युवक गंभीर अवस्था मे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती है।
शशि कुमार पिता अरुण कुमार 28 वर्ष बांकीमोंगरा थाना जिला कोरबा का रहने वाला है। शशि 8 जुलाई बांकीमोंगरा में ही रहने वाली बालिका को अपने साथ बहलाफुसलाकर ले आया था। इसकी रिपोर्ट बालिका के फिक्रमंद परिजनों ने बांकी मोंगरा थाने में दर्ज कराया था।

Read also – बेघर हुए किसानों की गुहार – पैदल मार्च कर छोटे बच्चों के साथ रायपुर की ओर अपनी समस्या लेकर निकले किसान

युवक कोरबा से आकर रायगढ़ किराए के मकान में रह रहा था, इसके अलावा उक्त बालिका को अपनी पत्नी बनाकर रखा था, नगर निगम में ठेकेदार के अधीन बतौर सफाई कर्मी के रूप में कार्य कर रहा था। इसकी जानकारी बांकीमोंगरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी ततपश्चात कोरबा से एसआई के साथ एक महिला आरक्षक व एक आरक्षक एवं किशोरी के पिता भी रायगढ़ आए । जहां विभागीय नियमों के मुताबिक उन्होंने कोतवाली पुलिस को सुचित करते हुए युवक को पकड़ने के लिए स्थानीय महिला थाना के पीछे बापू नगर इलाके में उसके घर मे दबिश दिए। इस बीच युवक और उसके कब्जे से बालिका को बरामद किया गया जहां पुलिस को युवक ने कपड़ा पहनकर आने की बात कहते हुए साथ चलना बताया। लेकिन उक्त युवक ने रसोई घर जाकर धारदार चाकू की मदद से खुद का गला काटकर लहूलुहान अवस्था मे बाहर आ गया।

Read also – राजधानी – महिला हुई ठगी का शिकार, फेसबुक से खुद को डॉक्टर बता कर की दोस्ती फिर की 25 लाख की ठगी जानें पूरा मामला…

वही इस मंजर को देखने के बाद पुलिसकर्मी सकते में आ गए फिर किसी तरह डायल 112 को अवगत कराते हुए सीधे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए। जहां उसका सघन उपचार हो रहा है वही डाक्टरो के मुताबिक उसकी हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल कोरबा पुलिस उसके स्वास्थ होने का प्रतीक्षा कर रही है जिसके उपरांत उसे हिरासत में लेकर बांकी मोंगरा लेजाया जाएगा और विधिवत कानूनी कार्रवाई करना बता रही है। वही किशोरी को पुलिस निगरानी में कोतवाली थाना मे रखा गया है।

Read also – धमतरी – डीएपी खाद का अवैध भण्डारण एवं मिलावट, मौके पर जाकर की गई जब्ती की बड़ी कार्रवाई

बता दें की थाना बांकीमोंगरा में दर्ज प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर युवक को पकड़ने के लिए टीम को लेकर आए थे, जहां युवक के कब्जे से बालिका को बरामद किया गया इस बीच वह कपड़ा पहनने की बात को कहते हुए अंदर गया और खुद का गला चाकू से रेतकर बाहर आ गया। फिलहाल युवक को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया

Related Articles

Back to top button