inh24

पूरे देश में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, दिल्ली सहित ये राज्य प्रभावित

पूरे देशभर में नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और एनआरसी के विरोध में गुरुवार को बिहार के दरभंगा में CPI-M कार्यकर्ताओं ने लहरियासराय रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है।

वहीं पटना में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के सदस्यों ने नागरिकता अधिनियम और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर के विरोध में राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया है।

दिल्ली में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, उमर खालिद समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इससे पहले बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा, लालकिला क्षेत्र में योगेंद्र यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है।

इसके साथ ही हैदराबाद में पुलिस ने चारमीनार के पास नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि चारमीनार में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button