inh24छत्तीसगढ़

छुरिया थाने की कार्यवाही, ट्रक सहित 11 लाख 64 हजार की जप्ती

राजनांदगांव- अवैध पशु परिवहन की चेकिंग के दौरान छुरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चिचोला की ओर से ककोडी महाराष्ट्र की ओर जा 12 चक्का ट्रक क्रमांक MH40 N 5209 को थाना प्रभारी नीलेश पांडेय द्वारा पुलिस बल लगाकर सघन जांच की गई ग्राम पडरामटोला चौक के पास उक्त ट्रक पकड़ा गया , ट्रक में 34 नग गाय, बछड़ा , बछिया जप्त हुए जिन्हें सुरक्षा के तौर पर भण्डारपुर गौशाला में रखा गया है। आरोपी अशीफ कुरैशी पिता मोसिन कुरैशी उम्र 29 वर्ष निवासी पीलीनदी ईंटा भट्ठा नंददेवी थाना यशोधरा जिला नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।उदय मिश्रा, राजनांदगांव।

Related Articles

Back to top button